सिसेंडी में सरकारी चकमार्ग पर बनी बाउंड्री तोड़ी,निदेशक सहित तीन पर मुकदमा

  • whatsapp
  • Telegram
सिसेंडी में सरकारी चकमार्ग पर बनी बाउंड्री तोड़ी,निदेशक सहित तीन पर मुकदमा
X


मोहनलालगंज। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के सिसेंडी ग्राम में निजी प्लाटिगं द्वारा अवैध रूप से सरकारी चकमार्ग पर कब्जा कर बनायी गयी बाउड्री वाल को शुक्रवार को राजस्वटीम ने जेसीबी मशीन से गिराने के साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल कम्पनी की निदेशक सहित तीन के विरूद्व लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।


मोहनलालगंज के शुमभ सिहं ने मुख्य सचिव से 27अप्रैल को शिकायत करते हुये सिसेंडी ग्राम की गांटा स०-182/0.330हेक्टेयर व 185/0.051हेक्टेयर अभिलेखो में चकमार्ग दर्ज भूमि पर प्रिप्स इन्फ्राकांन एल०एल०पी०कम्पनी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बाउंड्री वाल कराये जाने की शिकायत की थी,जिसके बाद जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।पूरे मामले में गहनता से जांच के बाद चकमार्ग पर अवैध कब्जा मिलने पर शुक्रवार को राजस्वटीम ने चकमार्ग पर अवैध रूप से बनायी गयी बाउड्री वाल को जेसीबी मशीन से ढहा दिया।हल्के के लेखपाल लालाराम की तहरीर पर पुलिस ने कम्पनी की निदेशक रजंना सिहं,पूजा सिहं,प्रियंका सिह के विरूद्व 2/3लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

दहियर में दो करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया अवैध कब्जा...

मोहनलालगंज के दहियर गांव में सरकारी अभिलेखो में बंजर व ऊसर दर्ज भूमि पर कब्जा कर कराये गये अवैध निर्माण को शुक्रवार को राजस्व टीम ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ढहा दिया।तहसीलदार ने बताया गांटा स०- 1107/0.804हेक्टेयर(बंजर) व 1123/0.278हेक्टेयर(ऊसर) भूमि पर अवैध रूप बाउड्रीवाल व रास्ता बनाकर कब्जा किया गया था,शिकायत मिलने पर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटा दिया गया।कब्जा मुक्त करायी गयी सरकारी भूमि की कीमत दो करोड़ रूपये के आस-पास है।

Next Story
Share it