डीएम-एसएसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
डीएम-एसएसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
X


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने शनिवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरकों की गहन तलाशी ली गयी लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों से वार्ता करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।


अधिकारियों द्वारा पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता की जांच भी की गयी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा बंदियों से वार्ता कर जेल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। वहीं औचक निरीक्षण से काफी देर तक जेल के अन्दर अफरा-तफरी का माहौल बताया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र दुबे, जेलर कुलदीप सिंह, जेल अधीक्षक एसके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Story
Share it