सांसदों, एमएलसी, विधायकों ने स्कूल चलो अभियान को गति दी

  • whatsapp
  • Telegram
सांसदों, एमएलसी, विधायकों ने स्कूल चलो अभियान को गति दी
X


स्कूल चलो अभियान में नव निर्वाचित सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कम्पोसिट विद्यालय नकारा, विसवां, सीतापुर मे 'स्कूल चलो अभियान" में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा० सांसद श्री राजेश वर्मा जी, मा० एमएलसी अवनीश सिंह जी, मा० विधायक(बिसवां) निर्मल वर्मा जी, एडी. बेसिक टी० एन० सिंह जी, बीएसए(सीतापुर) अजीत कुमार जी, पूर्व प्राचार्य एस पी शाक्य जी, संकेत वर्मा जी, रामनिवास वर्मा जी, रवींद्र दीक्षित जी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांसद राजेश वर्मा जी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय का योगदान अभूतपूर्व रहा है छात्रो के पठन पाठन के अलावा भी सरकारी अन्य कार्यो में भी आपका सहयोग अतुलनीय है। सभी को प्रेरित किया कि विद्यलयो को ओर अधिक सुविधासमपन्न बनाया जाएगा।

इस अवसर पर पवन सिंह चौहान एमएलसी ने वहाँ उपस्थित बेसिक शिक्षा के अधिकारियों एवम शिक्षकों को कहा के जब आप प्राइमरी स्कूल के छात्रो को पढ़ाते है तो उनको क्या बने कैसे बने, कौन आपको सही मार्गदर्शन दे सकता है उसके बारे में भी बताए। इस बच्चो के लिए काउंसलिंग के लिए योग्य वक्ता को आमंत्रित करे। सपने देखने को प्रेरित करे ओर पूरा करने का साहस आपकी वाणी कर देगी। इस देश की दिशा, दशा, आपके मार्गदर्शन से तय होगा। आपका कार्य बड़ा ही महत्व पूर्ण है। आप ही समाज के निर्माता है। आये हुए सभी अतिथियों को संम्मानित किया गया।

Next Story
Share it