राशन की किट उपलब्ध कराने वाली एहसास फूड बैंक बधाई की पात्र- चंद्रशेखर वर्मा

  • whatsapp
  • Telegram
राशन की किट उपलब्ध कराने वाली एहसास फूड बैंक बधाई की पात्र- चंद्रशेखर वर्मा
X


रामसनेहीघाट बाराबंकी। हर नागरिकों व बच्चों तथा महिलाओं को भोजन व जीने का अधिकार के साथ ही साथ शिक्षा व संस्कार देना सभी का उत्तरदायित्व है इसके लिए एहसास फ़ूड बैंक लोगो को भोजन की मदद के लिए निरन्तर राशन किट उपलब्ध करा रही है इसके लिए ये बधाई के पात्र है।

बनीकोडर ब्लॉक में आयोजित जरूरतमंद एवं कमजोर बेसहारा बच्चों, महिलाओं वृद्धजनों के लिए संचालित उप्र फूड बैंक द्वारा लगातार साढ़े पांच वर्षो से बनीकोडर एवं दरियाबाद ब्लाक के जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न(राशन) वितरण किया जा रहा है। शनिवार को राशन वितरण में 70 बच्चों को राशन किट वितरित की गई। राशन वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह सहित कई समाजसेवियों ने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ राशन किट वितरित किया। द्वारा दिया गया । इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि हर बच्चे को संतुलित भोजन मिलना उसका अधिकार है, उसे अच्छी शिक्षा, और अच्छे संस्कार मिले यह हम सभी की जिम्मेदारी है। अमर बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार ऊपर से थोपे नही जा सकते, यह अच्छे संस्कार माता पिता के कर्मो और जीवन शैली से मिलते हैं। दुर्भाग्य से जिन बच्चों के माता पिता बचपन में ही साथ छोड़ कर स्वर्गवासी हो गए उन बच्चों को भी शिक्षा , संतुलित पौष्टिक भोजन के साथ ही अच्छे संस्कारो का माहौल मिलना चाहिए। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि संस्था द्वारा गरीबो के लिए निरंतर कार्य करके समाज मे एक सन्देश देने का कार्य कर रहे है इसके लिए फ़ूड बैंक संयोजक रत्नेश कुमार व शचि सिंह बधाई की पात्र हैंम

समाजसेवी व पत्रकार भोलानाथ मिश्रा ने कहा कि झुग्गीझोपड़ी में अपना जीवन गुजार रहे गरीब परिवारों को हर माह निःशुल्क राशन देकर उन्हें गरीबी से निजात दिलाने का कार्य इस संस्था के जरिये किया जा रहा है जो वर्तमान समय मे बहुत बड़ा दान है क्यों कि यतीम गरीबो की मद्दत करना कई यज्ञों के समान है।

इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि मनुष्य को दो लोग ही भोजन दे सकते हैं, एक तो भगवान है, दूसरा भगवान का भेजा हुआ दूत। आप सभी किसी भूखे को भोजन कराकर स्वयं भगवान के दूत बन सकते हैं। संस्था के लोग निश्चय ही ईश्वरीय कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बाराबंकी में जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए एहसास की पहल पर बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा अक्टूबर, 2017 से फूड बैंक संचालित किया जा रहा है। इस फूड बैंक के माध्यम से ऐसे बच्चों जिनके माता अथवा पिता अथवा दोनों मजदूर पेशा थे और बचपन में ही स्वर्ग सिधार गये अब इन बच्चों को मदद की जरूरत है वहीं ऐसी विधवा एवं वृद्ध महिलाएं हैं जिन्हें खाने कमाने का कोई जरिया नही है उनके भोजन की मदद के लिए संस्था के द्वारा समाजसेवियों से अन्न एकत्र कर फूड बैंक संचालित किया जा रहा है। इस फूड बैंक के द्वारा प्रत्येक बच्चें एवं महिला को 05 किलो आटा, 05 किलो चावल,2किलो दाल व एक-एक किलो दलिया, चीनी, नमक, तेल,सब्जी मसाला गुड़ आदि खाद्यान्न सामग्री प्रतिमाह दान की जा रही है। राशन के पैकेट देने के साथ ही बच्चों एवं बालिकाओं की पढ़ाई, महिलाओं को आजीविका के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है।

राशन वितरण एवं एकत्र करने में चाइल्ड लाइन टीम से लीडर अवधेश कुमार, राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल ,बंदना आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित तहसील व ब्लाक के कई कर्मचारी व समाजसेवी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it