निष्ठा शर्मा को डीएम ने किया सम्मानित

  • whatsapp
  • Telegram
निष्ठा शर्मा को डीएम ने किया सम्मानित
X


सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एक अमेरिकी सोशलमीडिया प्लेटफार्म द्वारा प्रेशित सिल्वर बटन प्ले सेलेब्रिटी सिंगर निष्ठा शर्मा (द वाइस इंडिया किड्ज़ विनर) के हाथो में देकर उन्हें ढेर सारी बधाई व आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।सुल्तानपुर की बेटी निष्ठा शर्मा अपनी गायकी से विश्व प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी जिसका प्रमाण अमेरिका की विश्व विख्यात कंपनी यूट्यूब ने सिल्वर प्ले बटन देकर पुष्टि कर दी लाखों फॉलोवर होने के नाते सिल्वर प्ले बटन प्राप्त हुआ है जिसे आज सुल्तानपुर जिला अधिकारी ने अपने कार्यालय पर बुलाकर निष्ठा को हस्त गत किया और सम्मान दिया साथ में निष्ठा परिवार भी था जेपी शर्मा पिता माता श्रीमती गीता शर्मा म्यूजिक डायरेक्टर बड़े भाई हर्षित शर्मा एवं बड़े भाई प्रातः वार्ता के संपादक अशोक तिवारी दिल्ली मैं स्वयं उपस्थित रहा जिलाधिकारी महोदय को हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ

Next Story
Share it