डोनेशन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
डोनेशन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
X


पीड़ित ने पुलिस को इक्कीस हजार रुपए पुरस्कार देकर किया पुरस्कृत

सरोजनीनगर । राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक व अपर पुलिस उपायुक्त मध्य राघवेंद्र कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस आयुक्त कृष्णानगर पवन गौतम, तेजतर्रार सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनी नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त को न्यू गाडोरा पुल के पास से राजीव आर्या पुत्र हरीश राम आर्या उम्र 41 वर्ष को गिरफ्तार किया है । पूछताछ के दौरान वांछित अभियुक्त ने बताया हम लोग एन जी ओ में डोनेशन एव कंपनी में इन वेस्टमेंट फंड के नाम पर ठगी करते है । इस कार्य को करने के लिए 10 से 12 स्मार्ट लड़के जो फराटे दार अंग्रेजी बोलने में सक्षम है, उनको नियुक्त किया जाता है यह लोग बड़े-बड़े फाइव स्टार होटलों में ठहर कर शहरों में नई उभरती हुई कंपनियों से संपर्क करते हैं । व बड़े डोनेशन फंड एवम डोनेशन या बड़े लोन पास कराने के लिए ऑफर । कंपनियों के मालिक से मिलने के लिए ऐसे स्थान चिन्हित किए जाते हैं किसी प्रकार का शक ना हो पाए नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के अंतर्जनपदीय सरगना एवम शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया । इसी के क्रम में करुणा शंकर उपाध्याय पुत्र भवानी सेवक उपाध्याय निवासी राज भवन गहरू से भी एन जी ओ को डोनेशन के नाम पर सात एवम आठ बार में करीब एक करोड़ रुपए की ठगी की है । ये लोग प्रतिष्ठित कंपनियों में टाटा कैपिटल फाइनेंस , गुगल इंडिया ,फोन पे ,के कूट रचित दस्ता वेज , आर्थिरिजईशान लेटर कंपनी आई डी ,रिलेशन लेटर आदि दिखाकर लोगो को विश्वास में लेकर यह धोखा धडी करते हैं । इस मामले में पीड़ित ने पुलिस द्वार पकड़े गए अभियुक्त के एवज में इक्कीस हजार रुपए का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस उप निरीक्षक अमरकांत त्यागी, कांस्टेबल अरुण कुमार सिंह ।

Next Story
Share it