धर्मापुर में आयोजित किसान गोष्ठी में दी गयी जानकारी

  • whatsapp
  • Telegram
धर्मापुर में आयोजित किसान गोष्ठी में दी गयी जानकारी
X


गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक सभागार में गुरुवार को इफको द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां धर्मापुर ब्लाक के साथ ही मुफ्तीगंज, सिरकोनी और करंजाकला ब्लाकों के किसानों ने भी भाग लिया। इफको के एरिया मैनेजर संजय यादव ने किसानों को नैनो यूरिया तरल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक अनूठा उर्वरक है।


फसलों के उत्पादन व उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ पर्यावरण के अनुकूल भी है। अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर रामसिंह यादव, केराकत कमलेश नारायण वर्मा, बदलापुर सतीश चन्द्र, मछलीशहर दीपक वर्मा और बीडीओ धर्मापुर रवि सिंह ने भी किसानों को जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख धर्मापुर विमलेश यादव व संचालन एडीओ कोआपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर एडीओ कोआपरेटिव करंजाकला भूपेंद्र सिंह, सिरकोनी नरेश कुमार, मुफ्तीगंज अनिल गुप्त, एडीओ एजी आत्मा राम, पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, उमाकांत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it