शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न

  • whatsapp
  • Telegram
शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
X


बेल्थरा रोड, बलिया। शिक्षा उन्नयन गोष्टी और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न ।

बताया जाता है कि शिक्षा क्षेत्र सीयर के अंतर्गत पिछले सत्र 2019, 2020 व 2021 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान कोरोना के चलते नहीं हुआ था। जिनका वर्तमान सत्र 2022 में गत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के साथ हुआ। सेवानिवृत्त होने वाले 41अध्यापकों तथा इसी सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी सीयर के पद से पिछले 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी का सम्मान पूर्वक विदाई किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापकों में प्रमुख रूप से इसरारूलहक, राम सकल सिंह यादव, राधेश्याम प्रसाद, निर्मला त्रिपाठी, रशीद अहमद ,जिलाजीत, चंद्रभान, राम जगत यादव ,लल्लन प्रसाद मौर्य, इंद्रावती देवी ,रमाकांत, सिपाही मौर्य, उदय नारायण सिंह, सुशीला यादव, मुसाफिर शर्मा, महेंद्र नाथ यादव, शैलेश कुमार आदि लोग रहे। शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और सम्मान समारोह का प्रारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ । तत्पश्चात कंपोजिट विद्यालय टांगुनिया की छात्रा अंकिता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया विकायल भारती के प्रतिनिधि के रूप में उप प्राचार्य अविनाश सिंह ,विशिष्ट अतिथि आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा हिमांचल यादव रहे ।अतिथियों को माल्यार्पण और बैज अलंकरण का कार्य जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मंगला प्रसाद यादव, मंत्री हरिमोहन सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव, मंत्री अवधेश कुमार तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक सीयर के मंत्री प्रवीण कुमार मधुकर ने किया। अतिथियों के स्वागत में कुमारीअंकिता और लोकगीत गायक पप्पू पांडे ,कवि व शिक्षामित्र डॉ जितेंद्र स्वाध्यायी, कवि व शिक्षक ओम प्रकाश भारती, जितेंद्र यादव आदि ने गीतों के माध्यम से किया। सेवानिवृत्त अध्यापकों को पुष्पाहार, अंगवस्त्रम तथा धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने अपने तरफ से सेवानिवृत्त होने वाले सभी अध्यापकों, शिक्षक प्रतिनिधियों तथा बाहर से आए हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम, डायरी, पुष्पाहार व पेन भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व स्वागत अध्यक्ष सुनील कुमार चौबे के सम्मुख शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षकों की कुछ समस्याओं को रखा। जिसका उन्होंने अपने संबोधन में मिलजुल कर समाधान करने का आश्वासन दिया।

संबोधित करने वाले लोगों में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मंडल आजमगढ़ के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, भूपेंद्र मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सहसंयोजक अजय मिश्र, तेज प्रताप सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह ,ज्ञानेंद्र प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम सिंह, विद्यासागर दुबे, वीरेंद्र प्रताप यादव ,सुशील कुमार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ,सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी, अध्यापक उदय नारायण सिंह सहित अन्य अध्यापकों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक देवेंद्र नाथ सिंह और संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बलिया के अध्यक्ष रमेश चंद ने किया।

Next Story
Share it