नये भवन में स्थानांतरित हुई यूको बैंक समेसी शाखा

  • whatsapp
  • Telegram
नये भवन में स्थानांतरित हुई यूको बैंक समेसी शाखा
X


नगराम :- नगराम के समेसी स्थित यूको बैंक शाखा गुरूवार के दिन नये भवन में स्थानांतरित किया गया । यूको बैंक अंचल प्रमुख ओमप्रकाश वर्मा द्वारा शाखा को पुराने भवन से नई बिल्डिंग में स्थानांतरित कर फीता काटकर उद्दघाटन किया गया । उद्दघाटन के दौरान यूको बैंक अंचल प्रमुख ओमप्रकाश वर्मा ने मौजूद बैंक ग्राहकों को बताया कि बैंक हमेशा से हर तबके के लोगों की सेवा करती रही है हमारा लक्ष्य किसानों को समय पर किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराना है उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी ग्राहकों से सालीनता से व्यवहार करें। इस मौके पर बैंक प्रबंधक उमेश कुमार, मुख्य प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव,हिन्दी भाषाधिकारी डा रजनी गुप्ता, शाखा प्रबंधक समेसी सूरज वर्मा, पुष्कर अवस्थी, सहित बैंक अधिकारी व उपभोक्ता मौजूद रहे ।

Next Story
Share it