मातृ दिवस पर विद्यालय में किया गया माताओं का अभिनंदन
सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को 'मातृ दिवस' के अवसर पर हीरा लाल यादव पब्लिक स्कूल प्रांगण गौरी बाजार...


सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को 'मातृ दिवस' के अवसर पर हीरा लाल यादव पब्लिक स्कूल प्रांगण गौरी बाजार...
सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को 'मातृ दिवस' के अवसर पर हीरा लाल यादव पब्लिक स्कूल प्रांगण गौरी बाजार सरोजनीनगर के विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं की माताओं का अभिनन्दन किया गया तथा उनके मध्य सुपर मदर कंपटीशन, स्टाइलिश मदर कंपटीशन, एक्टिव मदर कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें विजेता सोनी, आरती, रामदुलारी रही व उपविजेता प्रीति विमल, रूबी शुक्ला ने प्राप्त किया। मदर्स डे आयोजन में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट प्रस्तुतियों दी गई।
उपस्थित माताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।मदर्स डे के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक राम सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें और उन्होंने अपने आशीर्वचन में माँ के गुणों पर प्रकाश डालते हुए ये विचार प्रस्तुत किए । उन्होने कहा धरती पर माँ के गुणों का बखान करना सूर्य के दीपक दिखाने जैसा है। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक, इं० अनुराग, हरिनाम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, प्रतिभा पाण्डेय (प्रधानाचार्या ), सुनीता ए० कुमार (प्रधानाचार्या), शिवानी यादव (इंचार्ज) तथा अन्य सम्मानित अभिवावकगण उपस्थित रहें और विद्यालय में प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।