जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारी : स्मृति ईरानी

  • whatsapp
  • Telegram
जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारी : स्मृति ईरानी
X


मुसाफिरखाना अमेठी ।सोमवार को स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुसाफिरखाना के दादरा गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में हिस्सा लिया ।दिछौली गांव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला सीधे दादरा गांव स्थित मां हिंगलाज धाम के पास पहुंचा ।जहां आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता करते हुए लोगों की जन समस्याएं सुनी ।केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों के अन्नप्राशन की रस्म की अदायगी की ।

सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के दादरा गांव स्थित मां हिंगलाज धाम पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोगों की जन समस्याएं सुनी ।इसके साथ ही ही उन्होंने जन शिकायती पत्रों के निस्तारण हेत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।उन्होंने अधिकारियों से जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए । इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों के अन्नप्राशन की रस्म अदायगी की ।तदोपरांत उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पेंशन लाभार्थी स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मनरेगा में कार्य करने वाले सौ दिन पूर्ण करने वाले श्रमिकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया ।आयोजित चौपाल मे ग्राम प्रधान दादरा सोनू सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की भूमि आवंटन प्रस्ताव की प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद पत्रावली लंबित होने की शिकायत केंद्रीय मंत्री से की ।जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव ने क्षेत्र के जर्जर सड़को के साथ ही करीब आधा दर्जन सड़को के निर्माण की मांग के सम्बंध में पत्र सौंपा ।इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव ने ग्रामीण इलाकों के बालिकाओं की शिक्षा के लिए दादरा गांव के आसपास राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थापित कराने के लिए आग्रह किया ।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा ने वरुणा एक्सप्रेस बेगमपुरा सुपर फास्ट सहित अन्य ट्रेनों के मुसाफिरखाना स्टेशन पर ठहराव एवं स्वास्थ्य विभाग का पुराना स्वास्थ्य केंद्र की पुनर्स्थापना कराने की मांग की । कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सीडीओ अंकुर लाठर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव डीडीओ तेजभान सिंह एसडीएम सविता यादव सी ओ अर्पित कपूर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी पूर्व जिलाध्यक्ष उमा शंकर पांडेय चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी अतुल सिंह अरुण मिश्र सहित जनपद के प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

इनसेट

स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी के दौरे के दौरान स्थानीय बार एशोसिएशन मुसाफिरखाना के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता चैम्बर पुस्तकालय के निर्माण के साथ ही जनपद अमेठी के सिविल न्यायालय का संचालन नवनिर्मित भवन बाह्य न्यायालय मुसाफिरखाना में कराए जाने के सम्बंध में पत्र सौंपा ।अधिवक्ताओ ने अधिवक्ता संघ भवन हेतु पुरानी बिल्डिंग के आवंटन की मांग की ।इस दौरान अध्यक्ष गुरु प्रसाद तिवारी महासचिव संजय शुक्ल राहुल अवस्थी सुनील श्रीवास्तव बीपी मिश्र शिव पाठक बृजेश शुक्ल मनोज यादव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।

Next Story
Share it