हाईटेक शौचालय के सोलर पैनल चोरी

  • whatsapp
  • Telegram
हाईटेक शौचालय के सोलर पैनल चोरी
X


मलिहाबाद क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है मलिहाबाद विकास खंड कार्यालय के निकट हाईटेक शौचालय के ऊपर लगे सोलर फाइनल सबरसिवुल मोटर चलाने के लिए लगे थे जो रविवार रात को बेखौफ चोरों ने चोरी कर ले गए ब्लॉक में तैनात चौकीदार यदुनंदन ने सोमवार थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर लेकर मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए चोरों की तफ्तीश शुरू की है

Next Story
Share it