इफ़को द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन*

  • whatsapp
  • Telegram
इफ़को द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन*
X



बलिया।आज दिनांक 10/05/2022 को 11बजे जनपद के नगरा ब्लाक पर इफको द्वारा नैनो यूरिया आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको के क्षेत्र अधिकारी श्री अनुज शुक्ला जी ने इफको नैनो यूरिया के लाभ,प्रयोग विधि,इत्यादि के बारे में किसानों को जानकारी दी।बताया गया की एक एकड़ फसल के लिए किसान भाई 500 एम एल नैनो यूरिया को 125 लीटर पानी में मिलाकर फसल की क्रान्तिक अवस्था पर दो बार स्प्रे के माध्यम से प्रयोग करे।अधिक लाभ के लिए इफको सागरिका तरल का भी नैनो यूरिया के साथ प्रयोग करे । किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री अजय सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि खंड विकास अधिकारी विनय वर्मा थे। इस गोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी श्री बिजेंद्र के साथ ब्लॉक के सभी सचिव तथा किसान भाई मौजूद रहे।

Next Story
Share it