नगर निगम ने कराया अवैध निर्माण ध्वस्त

  • whatsapp
  • Telegram
नगर निगम ने कराया अवैध निर्माण ध्वस्त
X

चिनहट। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता कला गांव स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने नगर निगम की टीम मंगलवार को दिन में पहुंची साथ में चिनहट पुलिस तथा अतिक्रमण निरोधक दस्ता और पीएसी के जवान भी मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नौबस्ता कला गांव में स्थित उसर की जमीन गाटा संख्या 136 जिस पर 0.479 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से गांव के ही राजकुमार पुत्र मुन्नालाल द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। नगर निगम तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि जनवरी में अवैध निर्माण को लेकर रोका गया था लेकिन निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ उसके बाद में फिर नोटिस भी दी गई थी। लेकिन राजकुमार द्वारा लगातार सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उच्चाधिकारियों के आदेश पर मंगलवार को अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया तथा 0.479 हेक्टेयर ऊसर जमीन जिस पर अवैध रूप से निर्माण हो रहा था उसे मुक्त कराया गया। तहसीलदार नगर निगम रत्नाकर मिश्रा ने बताया की सरकार और उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में लगातार दूसरे तीसरे दिन व्यापक अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जाएगा। मौके पर तहसीलदार कानून गो लेखपाल अतिक्रमण निरोधक दस्ता पीएससी के जवान तथा चिनहट थाने की पुलिस भी मौजूद रही।

Next Story
Share it