चिनहट में दबंगों के हौसले बुलंद सरेराह बस ट्रैवलर्स वालों में मारपीट

  • whatsapp
  • Telegram
चिनहट में दबंगों के हौसले बुलंद सरेराह बस ट्रैवलर्स वालों में मारपीट
X

चिनहट। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत दबंगों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। आए दिन कड़ी कार्रवाई करते नजर आने वाले इंस्पेक्टर चिनहट के थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग चिनहट तिराहा ओवर ब्रिज के पास डग्गामार वाहनों के संचालक आपस में भिड़ गए और एक युवक को पीट दिया। सूत्रों की माने तो मारपीट कर युवक को दबंगों ने गाड़ी में भर लिया और चले गए। जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो चिनहट पुलिस की कड़ी कार्रवाई की ढोल में पोल नजर आने लगा। कुछ महीनों पूर्व भी लगभग आधा दर्जन दबंगों ने एक बस चालक को मार पीट कर अधमरा कर दिया था। जिसकी तहरीर चिनहट थाने में पीड़ितों ने दी थी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है लेकिन चिनहट पुलिस खाली हाथ है। वही खबर के बाबत इंस्पेक्टर चिनहट के सीयूजी नंबर पर फोन मिला कर बात करने पर जवाब मिला कि खबर पूर्णतया झूठ है निराधार है।

Next Story
Share it