डीसीपी पूर्वी ने किया तीन बहादुर ग्रामीणों को सम्मानित

  • whatsapp
  • Telegram
डीसीपी पूर्वी ने किया तीन बहादुर ग्रामीणों को सम्मानित
X



बीबीडी। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते बुधवार को एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना करने का कुत्सित प्रयास करने वाले हैवान उत्तर्धौना निवासी टहलू को पीछा करके एक बड़ी घटना को होने से रोकने वाले जागरूक और सजग नागरिक की भूमिका अदा करने वाले तीन ग्रामीणों को पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है।


जिनमें घूरु पुरवा जुग्गौर बीबीडी लखनऊ निवासी श्याम पुत्र कमलेश प्रजापति, घूरु पुरवा जुग्गौर निवासी अनिल कुमार पुत्र राम प्रसाद प्रजापति, तथा ग्राम मिही सतरिख बाराबंकी निवासी सुरेश पुत्र संतराम, को सम्मानित करते हुए डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद ने बताया की आप की सजगता तत्परता और साहस से एक बड़ी घटना होने से रुक गई भविष्य में आशा करते हैं कि आप इसी तरह से समाज में अपने कर्तव्यों का पालन निरंतर करते रहेंगे और पुलिस की सहायता भी करते रहेंगे। आपने ना सिर्फ समाज में प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक नजीर प्रस्तुत की है बल्कि आरोपी को गिरफ्तार करवा कर पुलिस की भी सहायता की है और इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

बहादुरों को इसलिए मिला प्रशस्ति पत्र

तीनों बहादुर ग्रामीणों ने जब शातिर हैवान को छोटी बच्ची को लेकर जंगल में जाते देखा तो उसका पीछा करते हुए जंगल में पहुंच गए और उसकी मंशा को समझते हुए उसको दबोच लिया तथा पुलिस को सूचना कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस तरह से बहादुर ग्रामीणों की सजगता से एक बड़ी घटना होने से रुक गई। जिसके लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने तीनों बहादुर ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Next Story
Share it