क्षेत्रीय किसान राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन में हुए शामिल
मलिहाबाद: राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता ग्रहण समारोह जिलाध्यक्ष लवकुश यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के...
मलिहाबाद: राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता ग्रहण समारोह जिलाध्यक्ष लवकुश यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के...
मलिहाबाद: राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता ग्रहण समारोह जिलाध्यक्ष लवकुश यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के नबीपनाह सहित दर्जनों गांव के लोगों ने भाग लिया इस दौरान सैकड़ों ने संगठन की सदस्यता ली।सदस्यता लेने वाले सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास यादव ने राकेश टिकेत एवं नरेश टिकेत को यूनियन से निष्कासित करने का स्वागत किया एवं मुख्यमंत्री से इनकी अवैध सम्पत्तियों की जाँच कराकर अवैध सम्पत्तियों को ज़ब्त कर गिरफ़्तार करने की माँग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास यादव द्वारा कई ग्राम प्रधान,बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ों लोगों को यूनियन की सदस्यता दिलाई गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास यादव ने संगठन में शामिल होने वाले सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि देश मे तमाम किसान संगठन चल रहे हैं।जोकि सिर्फ किसानों को गुमराह करने का काम करते हैं।किसानों के हित की बात न करके सिर्फ अपने हित की बात करते हैं और संगठन के नाम पर ब्लैकमेल कर धन उगाही करते हैं।राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ऐसे संगठनों का बहुत जल्द पर्दाफाश करेगी आज देश की केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार किसानों के हितों के लिए तमाम योजनाओं को शुरू किया है।जिसका किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।कार्यक्रम में मुख्यरूप से राष्ट्रीय महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी केशरी राव धारा सिंह यादव,डॉ अनूप सिंह,जिला उपाध्यक्ष भाजपा अरविंद यादव,शाहनवाज हुसैन,भैयालाल यादव,मोहम्मद शोएब,गुलजारी लाल.राजेश रावत,अखिलेश अवस्थी.रोहन पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।