पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री जितिन प्रसाद का विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री जितिन प्रसाद का विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल


उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यों को निर्धारित समयावधि में मानकों का अनुपालन करते हुए पूर्ण कराएं। कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने निर्माण कार्यों की जांच करने के संबंध में सभी 75 जनपदों हेतु 75 राज्य स्तरीय कमेटी (एसएलसी) टीम के गठन का निर्देश दिया था जिसका गठन कर दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मा० मंत्री जी के निर्देशानुसार निर्माण कार्यों की जांच करने के संबंध में सभी 75 जनपदों हेतु दो सदस्यीय 75 राज्य स्तरीय कमेटी (एसएलसी) टीम का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक टीम द्वारा अलग अलग जनपद में विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। कौन सी टीम किस किस कार्य का निरीक्षण करेगी इसकी जानकारी निरीक्षण के एक दिन पहले ही दी जाएगी।

Next Story
Share it