डॉ सुनीता यादव ने महिला सब इंस्पेक्टर को किया सम्मानित

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
डॉ सुनीता यादव ने महिला सब इंस्पेक्टर को किया सम्मानित



फर्रुखाबाद। पुलिस के महिला सुरक्षा विशेष दल ने बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए हॉस्पिटल के सभागार में एक सेमिनार आयोजित की जिसमें उन्होंने मेडिकल की छात्राओं को निर्भीक होकर किसी भी परिस्थिति में मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया।

बघार स्थित मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में महिला सुरक्षा बल विशेष दस्ता की सब इंस्पेक्टर सीमा पटेल ने मेडिकल छात्राओं को सरकार की ओर से संचालित हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, स्थानीय थाना मऊ दरवाजा का सीयूजी नंबर भी दिया और कहा कि किसी भी स्थिति में यह संकट में होने पर इन हेल्पलाइन नंबर पर टेलीफोन करने पर 5 मिनट में पुलिस की गाड़ी आपके पास पहुंचेगी।

मेडिकल कॉलेज की चेयर पर्सन डॉ सुनीता यादव ने महिला सुरक्षा विशेष दिल की सब इंस्पेक्टर सीमा पटेल को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर मंजूनाथ एनएस, एंटी रैगिंग स्क्वायड प्रभारी विशाल कटियार, डॉ विश्वास समेत मेडिकल कॉलेज की छात्राएं तथा पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं भारी संख्या में मौजूद रहे

Next Story
Share it