बवना झील को पर्यटक स्थल बनाया जाएगा: सीडीओ

  • whatsapp
  • Telegram
बवना झील को पर्यटक स्थल बनाया जाएगा: सीडीओ
X


26 हेक्टेयर झील में तेजी से चल रहा है कार्य

फर्रुखाबाद। बवना झील को विकसित कर उसमें छोटी-छोटी नहरे बनाकर पर्यटक स्थल बनाया जाएगा जिससे आसपास के गांव ही नहीं बल्कि शहर के भी लोग इस झील में जाकर पिकनिक मना सकें इसके लिए एक वृहद् कार्य योजना बनाई गई है, इस को विकसित करने के लिए चार विभाग लगाए गए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनामोली ने आज विकास भवन के सभागार में बवना झील के सुंदरीकरण एवं विकास के लिए आयोजित बैठक में सभी को निर्देशित किया कि इसमें नहरे बनाई जाएं इसके साथ ही छोटे-छोटे तालाबों भी बनाए जा रहे हैं।

इस झील के आने के लिए एप्रोच मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह काफी रूचि लेकर बवना झील को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाह रही हैं , झील में तेजी से कार्यों के लिए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, जिला पंचायत, सीएनडीएस, सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग,तथा ग्राम पंचायत बवना की ओर से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से कार्य कराया जाएगा,

पहले यह कार्य ग्राम पंचायत को ही सौंपा गया था लेकिन 26 हेक्टेयर में फैली इस झील में कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा था इसलिए इस झील में मजदूरों के अलावा जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है,

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अरुनामोली ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए।

बैठक में ग्राम प्रधान ने बवना झील में जेसीबी से खुदाई कर डंपर और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी दूसरे स्थान पर बेचे जाने का आरोप लगाया है इस मामले में खंड विकास अधिकारी नवाबगंज गगनदीप से तकरार भी हुई है।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए राजमणि वर्मा जिला विकास अधिकारी योगेश पाठक खंड विकास अधिकारी नवाबगंज गगनदीप पटेल अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा गौरव सिंह ,आसाम सिंह यादव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र सिंह ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग तथा सीएनडीएस के अवर अभियंता मौजूद रहे

Next Story
Share it