ओफ! दोपहर के समय जाम से करहा उठता है सिविल लांइस

  • whatsapp
  • Telegram
ओफ! दोपहर के समय जाम से करहा उठता है सिविल लांइस
X

मंगलवार को दोपहर लगभग 12.15 बजे से तीन बजे तक रहा सिविल लाइंस की सड़कों पर जाम

डीएवी कॉलेज में कानपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने आये स्टूडेंट्स तपती दुपहरिया में हुये परेशान

वीआईपी रोड, कोर्ट रोड व डॉ. वीरेंद्र स्वरुप स्कूल रोड पर लगी रहीं वाहनो की लंबी-लंबी कतारें

कानपुर। वैसे तो महानगर के पौश एरिया सिविल लाइंस के वीआईपी रोड व कोर्ट रोड पर आये दिन जाम झेलने के लिये 'कानपुराइट्स' अभ्यस्त हो चुके हैं लेकिन मंगलवार की दोपहर सिविल लाइंस में कचहरी के आसपास से गुजरने वाले शहरवासियों के लिये आफत बन गई। डीएवी कॉलेज से लेकर क्या जेल चौराहा, चेतना चौराहा से लेकर पुलिस ऑफिस और डॉ. वीरेंद्र स्वरुप स्कूल से तिराहे से लेकर कोआपरेटिव बैंक तिराहे को जोड़ने वाली सड़क पर यातायात घंटों के लिये थम सा गया या फिर रेंगता रहा। ऐसे में आग बरसाती इस दोपहर में सबसे ज्यादा समस्या व तनाव का सामना उन छात्र-छात्राओं को करना पड़ा, जो डीएवी कॉलेज में कानपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने के लिये आ रहे थे।

सिविल लांइस के उक्त मुख्य मार्गो पर दोहपर के समय जाम लगने का कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन जाम भीषण था। तकरीबन साढ़े बारह बजे ग्राम प्रधानों की कार्यशाला में शामिल होने के लिये कैलाश भवन, सीएसए जा रहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा को भी पुलिस लाइन से लेकर आगे तक वीआईपी रोड पर जाम का सामना करना पड़ा। उनकी फ्लीट ने बमुश्किल रास्ता क्लीयर कराया। मेट्रो रेलवे के चल रहे काम के कारण शहर के मुख्य मार्ग चुन्नीगंज से लेकर मेघदूत होटल तक यातायात प्रतिबंधित कर वीआईपी और कोर्ट रोड की ओर डायर्वड कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में सिविल लाइंस मंे वीआईपी रोड समेत मुख्य मार्गाें पर ट्राफिक का लोड काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसके अलावा कचहरी के चारों तरफ पार्किंग न होने के कारण वर्तमान स्थिति 'कोढ़ में खाज' वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।

लगातार तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट, न्यायालय और अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय खुलने पर दोपहर लगभग 12 बजे से तीन बजे तक सिविल लाइंस की सड़कों पर जाम लगने से फर्राटा भरने वाले वाहन रेंगने को मजबूर हो गये। वीआईपी रोड, कोर्ट रोड व डॉ. वीरेंद्र स्वरुप स्कूल रोड पर लगी वाहनो की लंबी कतारें महानगर की संपन्नता को प्रदर्शित करती रहीं। यहां परेशानी सभी दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को हुई लेकिन सबसे ज्यादा तनाव, घबराहट और दिक्कतों से उन छात्र-छात्राओं को दो-चार होना पड़ा जो डीएवी कॉलेज में कानपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने के लिये असहनीय तपती धूप आ रहे थे। डॉ. वीरेंद्र स्वरुप स्कूल से तिराहे से लेकर कोआपरेटिव बैंक तिराहे को जोड़ने वाली सड़क पर ट्राफिक स्टॉप हो जाने के कारण परीक्षा देने के लिये हो रही देर को देखते हुये मजबूरी में छात्र-छात्राओं ने फुटपाथों पर ही अपने वाहनों को पार्क कर दिया और पैदल चले गये।

थैंक्स टू ज्वाइंट सीपी सर!

घंटों से जाम की स्थिति को झेल रहे सिविल लाइंस के बारे में 'दीनार टाइम्स' के इस संवाददाता ने संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने क्वीक एक्शन लेते हुये जाम को खुलवा कर लोगांे को राहत की सांस दिलाई। दो बजकर 57 मिनट पर ज्वाइंट सीपी कार्यालय को सिविल लाइंस में जाम लगने से हो रहीे परेशानी को साझा करने के बाद तीन बजकर एक मिनट पर जाम खुलवाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में इस संवाददाता को रिप्लाई भी कर दिया गया। इसके कुछ ही समय बाद स्थिति सामान्य हो गई।

Next Story
Share it