पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के प्रयासों से कानपुर को एक साथ चार नये थानों की सौगात

  • whatsapp
  • Telegram
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के प्रयासों से कानपुर को एक साथ चार नये थानों की सौगात
X

कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस का एक साल पूरा होते ही कानपुर महानगर को एक साथ चार नये थानों की सौगात मिली है। चार नये थानों की इस सौगात के पीछे की खास वजह है पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के अथक प्रयास और इस दिशा में उनकी मेहनत। श्री मीणा ने कमिश्नरेट पुलिस का एक साल पूरा होने से पहले ही असीम अरुण के इस्तीफे के बाद कमिश्नरेट पुलिस कानपुर में बतौर कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया था।

पुलिस कमिश्नर श्री मीणा को महानगर की आबादी, क्षेत्रफल और भौगोलिक स्थिति का तुलनात्मक अध्यन करने पर थानों की कमी नज़र आ रही थी। उन्होंने 34 से ज्यादा थानों की संख्या बढ़ाने के लिये काफी समय पहले से ही प्रयास शुरु कर दिये थे, जिसका परिणाम अब सामने आया है। कोई शक नहंीं है कि जाजमउ, बर्रा, कल्यानपुर और नौबस्ता एरिया एक-एक और थाने की स्थापना हो जाने से जहंा अपराधों में नियंत्रण होगा। वहीं पुलिस स्टाफ को क्राइम कंट्रोल करने मे सहुलियत और जनता को राहत मिलना तय है। गौरतलब है कि शासन ने हनुमंत बिहार नौबस्ता, गुजैनी, रावतपुर और जाजमउ में नया थाना बनाने की संस्तुति दे दी है।

सूत्रों के अनुसार महानगर के जिन थाना क्षेत्रों में अपराध और क्षेत्रफल ज्यादा है, उन थाना क्षेत्रों में नये थाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। पुलिस आयुक्त श्री मीणा की मंशा कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में सात से आठ थानों का इजाफा करने की थी। श्री मीणा का कहना है कि सात से आठ नये थाने बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसके बाद इनमें से बेहद जरुरी थाने बनाने की बाबत पूछे जाने पर हनुमंत बिहार नौबस्ता, गुजैनी, रावतपुर और जाजमउ क्षेत्र के नाम प्रेषित किये गयेे। इस प्रकार कानपुर को चार नये थानों की सौगात मिली है। श्री मीणा ने बताया कि जिन थानों की मंजूरी मिली है, उन्हें जल्द की शुरु कर दिया जायेगा। पुलिस चौकियां ही थानों में तब्दील कर दी जायेंगी, क्योकि पहले से बनी चौकियों में जरुरत के हिसाब से जमीन व जगह है।

Next Story
Share it