प्रदेशभर से शामिल होंगे हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महाभा ने लक्ष्मण टीला की मुक्ति के लिये आन्दोलन की शुरूआत के क्रम में आगामी 22 मई को लखनऊ में निकाली जा रही लक्ष्मण टीला मुक्ति...
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महाभा ने लक्ष्मण टीला की मुक्ति के लिये आन्दोलन की शुरूआत के क्रम में आगामी 22 मई को लखनऊ में निकाली जा रही लक्ष्मण टीला मुक्ति...
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महाभा ने लक्ष्मण टीला की मुक्ति के लिये आन्दोलन की शुरूआत के क्रम में आगामी 22 मई को लखनऊ में निकाली जा रही लक्ष्मण टीला मुक्ति यात्रा की तैयारियों को अन्तिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि यात्रा में प्रदेश के पार्टी के विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता शामिल होने पहुंच रहे है। मालूम हो कि लक्ष्मण टीला वर्तमान में टीले वाली मस्जिद के रूप में जानी जाती है, जहां पहले लक्ष्मण टीले पर शेष गुफा थी जहां बड़ा मेला लगता था। खिलजी के वक्त यह गुफा ध्वस्त की गई। बार-बार इसे ध्वस्त किया जाता रहा और यह जगह टीले में तब्दील हो गई।
औरंगजेब ने बाद में यहां एक मस्जिद बनवा दी। 1857 के बाद अंग्रेज यहां बनी गुलाबी मस्जिद के ऊपर घोड़े बांधने लगे। बाद में राजा जंहागीराबाद की गुहार पर अंग्रेजों ने मस्जिद को खाली कर दिया। हर दौर में इसका नाम लक्ष्मण टीला बना रहा, लेकिन पिछली सपा सरकार में लक्ष्मण टीला का नाम पूरी तरह मिटाकर इसे टीले वाली मस्जिद कर दिया। चार वर्ष पूर्व इस मामले को लेकर विवाद तब उठा था जब नगर निगम ने टीले के सामने लक्ष्मण की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव किया था। जिसे मुस्लिम उलेमाओं के विरोध के चलते ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पिछले वर्ष नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया ने लक्ष्मण की प्रतिमा के लिए बजटएक करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव पास किया था। हालांकि उस समय यह स्पष्ट किया गया था कि प्रतिमा पुराने लखनऊ के उस लक्ष्मण टीला स्थान पर नहीं लगाई जाएगी, जहां इसे लेकर पूर्व में विवाद उठा चुका है। विदित हो कि प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बीते दिनों अपने आवास पर बुलायी प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में या़त्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया था। जो यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को अपराह्न तीन बजे 1090 चौराहा से लोहिया पथ से होते हुए मुख्यमंत्री आवास, राजभवन के समक्ष हाते हुये अटल चैराहा, हजरतगंज, हलवासिया मार्केट, परिवर्तन चौक, स्वास्थ्य भवन, शहीद स्मारक होते हुए लक्ष्मण टीला पहुँच कर समाप्त होगी।