श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने किया श्रमायुक्त कार्यालय का निरीक्षण, दिये जरुरी निर्देश

  • whatsapp
  • Telegram
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने किया श्रमायुक्त कार्यालय का निरीक्षण, दिये जरुरी निर्देश
X



कानपुर। प्रदेेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभ ने श्रम आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री श्री राजभर ने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर बैठक भी की। बैठक में मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय कार्ययोजना में विभागीय कार्यां का प्रस्तुतीकरण देखा गया तथा कार्य योजना की अब तक की प्रगति की सराहना की गयी।

श्री राजभर ने निर्देश दिये गये कि जून के पहले सप्ताह में उनके समक्ष अद्यतन प्रगति का प्रस्तुतिकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा 100 दिवसीय कार्ययोजना के साथ-साथ 6 माह, 2 वर्ष व 5 वर्ष की कार्ययोजना पर भी अविलम्ब कार्यवाही प्रारम्भ किया जाये, ताकि समयबद्ध रूप से लक्ष्यों प्राप्त किया जा सके। मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्ययोजना में इस वर्ष नया सवेरा योजना के अन्तर्गत आच्छादित 20 जनपदों के 200 हॉट-स्पॉट (ग्राम पंचायत/शहरी वार्डां) को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जाना है, जिसकी समस्त तैयारियाँ समय से पूर्ण की जा रही है।

बैठक में श्रम आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा कार्यालय में संचालित कॉल सेन्टर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा 06 माह पूर्व इस नवीन कार्य का तत्कालीन श्रम मंत्री द्वारा उद्घाटन कराया गया था। वर्तमान में प्रतिदिन 70-80 शिकायते व सुझाव प्राप्त हो रहे है, जिन्हें तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्वक निस्तारित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी द्वारा कॉल सेन्टर की सराहना करते हुए के हेल्पलाइन नम्बर का और अधिक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये। विभागीय, अधिकारियों के साथ बैठक व प्रस्तुतिकरण के बाद मंत्री श्री राजभर ने कार्यालय के सभी प्रभागों का निरीक्षण किया गया। 100 दिन की कार्ययोजना के निरीक्षण के बाद उन्होंने यह निर्देश दिये गये कि कार्यालय में मुख्यमंत्री जी की अपेक्षानुरूप सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। मा0 मंत्री जी द्वारा कार्यालय में कार्यालय परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के साथ ही पत्रावलियाँ एवं शासकीय अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव हेतु निर्देश दिये गये इस सम्बन्ध में श्रम आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का डिजिटाइज़ेशन कराने का प्रस्ताव मा. मंत्री जी के समक्ष रखा गया जिस पर मा0 मंत्री जी ने सहमति प्रदान करते हुए बजट प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

कार्यालय के प्रभागों के निरीक्षण के उपरान्त श्रम मंत्री ने कार्यालय परिसर में नवनिर्मित पार्क व कैफेटेरिया का भी भ्रमण किया गया तथा दोनो स्थलों के रख-रखाव व अवधारणा की सराहना की गयी। निरीक्षण के दौरान श्रम आयुक्त डॉ. राजशेखर समेत अपर श्रमायुक्त श्री फैसल आफताब, श्रीमती अंजूलता, श्री दिलीप कुमार सिंह व सभी विभागीय उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Next Story
Share it