बेटे और बहू को मौत की नींद सुलाने वाले को अपने किये का अफसोस नहीं
- रामबाग क्षेत्र में हुये दोहरे हत्याकांड का खुलासा- पुलिस टीम को दिया गया 50 हजार का ईनामकानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र के तहत घनी आबादी वाले रामबाग...
- रामबाग क्षेत्र में हुये दोहरे हत्याकांड का खुलासा- पुलिस टीम को दिया गया 50 हजार का ईनामकानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र के तहत घनी आबादी वाले रामबाग...
- रामबाग क्षेत्र में हुये दोहरे हत्याकांड का खुलासा
- पुलिस टीम को दिया गया 50 हजार का ईनाम
कानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र के तहत घनी आबादी वाले रामबाग इलाके में हुये दोहरे हत्याकांड का आरोपी वह निर्लज पिता निकला, जिसने अपने बेटे को पाल-पोश कर बड़ा किया और उसका विवाह रचाकर ग्रहस्थी भी बसाई थी। कमिश्नरेट पुलिस ने मात्र छह घंटै के भीतर सनसनी फैला देने वाली वारदात का खुलासा करके हत्यारोपी 70 वर्षीय पिता दीप कुमार तिवारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सयंुकत पुूलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्थी, एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव व एसीपी निशांक शर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन में सयंुक्त प्रेस वार्ता घटना के अनावरण की जानकारी से मीडिया को अवगत कराया।
ज्वाइंट सीपी श्री तिवारी ने बताया कि रामबाग में मकान नंबर 104ए/5 में किराए के मकान में रहने वाले शिवम और जूली की शादी एक साल पहले सामूहिक विवाह में हुई थी। शिवम चाट का ठेला लगाकर अपना और परिवार का भरण पोषण करता था जबकि उसका पिता चाय की दुकान लगाता था। गैरजातिय विवाह, आर्थिक तंगी और अन्य कई कारणों के चलते 70 साल के दीप कुमार तिवारी ने अपने पुत्र शिवम और उसकी पत्नी जूली की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारोपी पिता ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है।
डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्थी ने बताया कि बेटे शिवम व बहूु जूली को मौत की नींद सुला देने के बाद दीप की योजना गुरुवार की रात को अपने दूसरे बेटे, जोकि मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया जाता है कि हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने की थी। छह घंटे के भीतर इस जघन्य दोहरे हत्याकांड का खुलासा किये जाने पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बजरिया थाने की पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा की है।
इधर, हत्यारोपी दीप कुमार तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि उसे अपने इस किये का कोई अफसोस नहीं है जबकि सुबह के समय पुलिस व आम जनता के सामने फूट-फूट कर रोकर फर्जी दुखी होने का नाटक कर रहा था। गुरुवार को इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर विजय मीणा व ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी व डीसीपी वेस्ट समेत थानों का फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके पर सभी साक्ष्य संकलित करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। चंद घंटों में घटना खोल दिये जाने पर बजरिया पुलिस की तारीफ हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। बजरिया थाने की पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है।