क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न
मुसाफिरखाना अमेठी । शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश सिंह की अध्यक्षता में...
मुसाफिरखाना अमेठी । शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश सिंह की अध्यक्षता में...
मुसाफिरखाना अमेठी । शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी दीपक सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव शामिल हुए ।
स्थानीय ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पर विचार विमर्श के साथ ही विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया ।इसके साथ ही शिक्षा बाल विकास पुष्टाहार एवं स्वास्थ्य सेवाओं कृषि सहकारिता कार्यक्रमों गेहूं क्रय केंद्रों व प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पर विचार विमर्श हुआ । स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना कन्या सुमंगला योजना के साथ ही गोवंश आश्रय स्थल सहित केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के सम्बंध में चर्चा की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है ।आम जनता की जरूरतों के साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय स्तर के अधिकारियों की है । उन्होंने अधिकारियों से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की जरूरत पर जोर दिया ।जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव ने बिद्युत आपूर्ति के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही करने की मांग की जिससे गर्मी के साथ ही बारिश के मौसम में आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह पप्पू ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही जनसमस्याओं के निस्तारण में पंचायत प्रतिनिधियों को हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी तरह की उदासीनता पाए जाने पर कार्यवाही होगी ।
बैठक में बीडीओ लालजी शुक्ला एडीओ पंचायत राकेश दुबे विधायक प्रतिनिधि उमेश सिंह सोनू सिंह भरत कुमार सिंह जीत बहादुर यादव शैलेन्द्र सिंह सर्वेश सिंह बबलू श्याम लाल मौर्य राज कुमार सिंह संतोष कुमार सत्य प्रकाश यादव मनीष गुप्ता सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।