बैखोफ चोरो ने मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्वालु की बाइक उड़ाई
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे में सक्रिय बैखोफ बाइक चोरो ने शुक्रवार को मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्वालु की बाइक उड़ा दी।पीड़ित ने पुलिस से...
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे में सक्रिय बैखोफ बाइक चोरो ने शुक्रवार को मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्वालु की बाइक उड़ा दी।पीड़ित ने पुलिस से...
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे में सक्रिय बैखोफ बाइक चोरो ने शुक्रवार को मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्वालु की बाइक उड़ा दी।पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच की बात कहकर उसे चलता कर दिया।सोशल मीडिया वायरल चोरी के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही ना किये जाने के मैसेज को संज्ञान में लेकर एडीसीपी दक्षिणी की फटकार के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्व बाइक चोरी का मुकदमा देर शाम दर्ज किया।
मोहनलालगंज के गोविंदपुर गांव निवासी रमेश कुमार ने बताया शुक्रवार को 11:45 बजे वो मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कालेबीर बाबा मंदिर में दर्शन करने आये थे,इस दौरान अपनी बाइक परिसर में खड़ी कर वो दर्शन करने चले गये ओर बैखोफ चोरो ने पलक झपकते बाइक चुराकर भाग निकले,दर्शन कर लौटने के बाद रमेश ने बाइक गायब देखी तो होश उड़ गये,काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो वहा मौजूद दारोगा ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर उसे चलता कर दिया।चोरी की घटना में कार्यवाही ना किये जाने का पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर चोरो को तलाशने के निर्देश दिये,तब जाकर आनन फानन देर शाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।क्षेत्रीय लोगो ने बताया बीते कई महीनो में कस्बे से बैखोफ चोर आधा दर्जन बाइके उड़ा चुके है,लेकिन पुलिस एक भी चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम रही।