ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,मां-बहन की हालत गम्भीर ----
निगोहां लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना के बाद ट्रक के...
निगोहां लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना के बाद ट्रक के...
निगोहां लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना के बाद ट्रक के पहिये के नीचे आकर बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी पीछे बेटी मां व बहन गम्भीर रूप से घायल हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटी को इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जहां मौजूद डाक्टर ने दोनो की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।पुलिस ने मृतक के शव का कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।वहीं पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है।
बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के जमरवा गांव निवासी सर्वेश ने बताया कि उनका छोटा भाई धीरज (22वर्ष) मां अनारकली व विवाहिता बहन गीता निवासी भावाखेड़ा थाना मोहनलालगंज को साथ लेकर शुक्रवार की सुबह अपनी नयी स्पेलेंडर बाइक से मोहनलालगंज के संजीवनी हास्पिटल में भर्ती अपनी सास धर्मावती को देखने जा रहा था,बाइक से तीनो जैसे ही निगोहां के मस्तीपुर गांव के पास पहुंचे कि उसी समय अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक समेत धीरज ट्रक के पहिये के नीचे आ गया और मां अनारकली व बहन गीता दूसरी तरफ जा गिरी,जिसके बाद ट्रक छोटे भाई को रौदते हुये मौके से भाग निकला,दुर्घटना में उसकी मौके पर मौत हो गयी,जबकि मां व बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए,राहगीरो ने दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे की एम्बुलेंस से घायल मां-बहन को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।जहां मौजूद डाक्टर ने दोनो की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन दोनो को इलाज के लिये एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर लेकर गये।जहां डाक्टर दोनो को भर्ती कर इलाज कर रहे है।पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया दुर्घटना करने वाले ट्रक व चालक को हिरासत में लिया गया है।पीड़ित परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।