सैनिक अस्पताल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
जिले के सैनिक हॉस्पिटल के तत्वावधान हॉस्पिटल के संचालक बिग्रेडियर डॉ पीएन सिंह के कुशल निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मझौवा ताजोपुर...
A G | Updated on:21 May 2022 7:05 PM IST
X
जिले के सैनिक हॉस्पिटल के तत्वावधान हॉस्पिटल के संचालक बिग्रेडियर डॉ पीएन सिंह के कुशल निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मझौवा ताजोपुर...
जिले के सैनिक हॉस्पिटल के तत्वावधान हॉस्पिटल के संचालक बिग्रेडियर डॉ पीएन सिंह के कुशल निर्देशन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मझौवा ताजोपुर में हुआ जिसमे लगभग चौरासी से अधिक की संख्या में लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।शिविर में डॉ अजित सिंह ने वहां उपस्थित लोगों का उपचार के साथ ही संस्थान की तरफ से दवाएं भी दी ततपश्चात रोगों के विषय मे बताते हुए उनके उपचार के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कमला विवेक चंदन हर्ष प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Next Story