सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत व्यापारियों और पुलिस की हुई बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत व्यापारियों और पुलिस की हुई बैठक
X

सरोजनी नगर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू कराए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित क्रॉस होटल में डीसीपी मध्य अपर्ण रजत एसीपी नगर व थाना प्रभारी सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के साथ बैठक की गई । ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के साथ बैठक में बताया गया कि ट्रैफिक जाम व्यवस्था और मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु सभी लोग अपनी गाड़ियां सिर्फ पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें ।


ट्रांसपोर्ट में उपयोग हो रही गाड़ियों को भी पार्किंग में खड़ी कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें । गाड़ियों को किसी भी स्थिति में अनावश्यक इधर उधर ना खड़ी ना करें । इससे लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी साथ ही साथ सड़क पर आए दिन हो रहे मार्ग दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी । इन का पालन न करने पर गाड़ियों का चालान,सीज कार्यवाही के साथ साथ अन्य दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक में आये सभी ट्रांसपोर्ट व्यापारियो ने पुलिस का सभी प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

Next Story
Share it