तीसरे शनिवार को आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित सरोजनी नगर तहसील भवन में माह के तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन...
सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित सरोजनी नगर तहसील भवन में माह के तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन...
सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित सरोजनी नगर तहसील भवन में माह के तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम लखनऊ के पी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी सिद्दार्थ तहसीलदार विजय कुमार सिंह व खंड विकास अधिकारी सरोजिनी नगर नीति श्रीवास्तव में आए हुए पीड़ितों की समस्याएं सुनी । शीघ्र निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया ।
समाधान दिवस में सरोजिनी नगर तहसील की ग्राम सभा ऐन से आये सूर्य प्रकाश पुत्र स्व.राम धीरज सिंह ने बताया अपनी भूमि की पैमाइश हेतु धारा 24 के अंतर्गत वर्ष 2001 में वाद डाला था' किंतु उसका निराकरण अभी तक नहीं हुआ जबकि इस संबंध में मेरे द्वारा पिछले कई सालों से तहसील दिवस में पचासों बार शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं । वहीं नटकुर ग्राम सभा से रामकुमार,सर्वेश, रामकृपाल, रामचंद्र सहित 15 लोगों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र देकर बताया ग्रामसभा नटकुर की सरकारी भूमि गाटा संख्या 2013 स पर भूमाफिया रास्ता बना कर प्लाटिंग कर रहे है। यह दबंग शेरेपुस्त है कहते है जहां शिकायत करना हो करो। सभी ने निवेदन किया कि सरकारी भूमि की जांच कर अतिशीघ्र भू माफियाओं द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया जाए। जन समस्या सुन रहे सभी अधिकारियों ने आई हुई समस्त शिकायतों को उनसे संबंधित को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया । शनिवार को आयोजित हुये समाधान दिवस में कुल 122 शिकायतें आई जिनमें राजस्व 98 पुलिस से 04 नगर निगम 02डूडा 02 विद्युत विभाग 01,विकास खंड 14 व जल निगम से 01शिकायत प्राप्त हुई।मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका ।