सम्पूर्ण समाधान दिवस.....

  • whatsapp
  • Telegram
सम्पूर्ण समाधान दिवस.....
X


मंडलायुक्त ने शिकायत के फर्जी निस्तारण पर बीडीओ को चार्जशीट देने के दिये निर्देश


मोहनलालगंज। मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अचानक मंडलायुक्त रंजन कुमार के पहुंचने से हड़कम्प मच गया।इस दौरान बीडीओ मोहनलालगंज, चकबंदी अधिकारी,एसडीओ विद्युत गोसाईगंज,अमेठी,गन्ना निरीक्षक को अनुपस्थिति देख एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त रंजन कुमार से लिखित शिकायत करते हुये राजकरन निवासी गौरिया खुर्द ने बताया बीते कई समाधान दिवसो में गांव के अंदर के खराब रास्तो व नालियों का निर्माण कराये जाने की शिकायत की तो बिना समस्या का निस्तारण किये ब्लाक अधिकारियों ने दूसरी ग्राम पंचायत के विकासकार्यो की फोटो लगाकर निस्तारण कर दिया,जब कि उनके गांव में कोई भी विकासकार्य नही किया गया समस्या जस की तस बनी हुयी है,मंडलायुक्त ने आईजीआरएस की शिकायत के फर्जी निस्तारण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बीडीओ मोहनलालगंज को वचार्जशीट दिये जाने के एसडीएम डा०शुभी सिहं को निर्देश दिये।सिसेंडी गांव के ओमकार सिहं ने शिकायत करते हुये बताया उनके घर को आने-जाने के लिये लगे सरकारी खड़जें को खोदकर दबंग किस्म के अमरेश सिहं ने अवैध निर्माण करा लिया,समाधान दिवस समेत उपजिलाधिकारी से कई शिकायत के बाद भी निस्तारण नही हुआ।मंडलायुक्त ने बीडीओ मोहनलालगंज को पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर तत्काल अवैध निर्माण हटाने के साथ ही दबंग के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये।अमेठी निवासी सर्वेश ने शिकायत करते हुये बताया उनके नगर पंचायत की सरकारी अभिलेखो में नई परती दर्ज भूमि को हल्का लेखपाल आशीष अवस्थी की मिलीभगत से क्षेत्रीय भूमाफिया मो०शरीफ व रशीद मंत्री ने कब्जा कर पक्का मकान बना लिया।

शिकायतकर्ता ने बताया लेखपाल की मिलीभगत से दोनो ही अवैध रूप से सरकारी जमीनो पर प्लाटिगं करते है।मंडलायुक्त ने एसडीएम को जांच कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने के साथ ही लेखपाल पर कार्यवाही के निर्देश दिये।मंडलायुक्त रंजन कुमार ने आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुये समाधान दिवस में मौजूद सभी विभागो के अधिकारियों को गुणवत्ता परक त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं,एसीपी विजय राज सिहं,तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, ईओ विनय द्विवेदी,इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा,बीडीओ गोसाईगंज संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
Share it