तहसील समाधान दिवस में तीन विधवा महिलाओं की हुई वरासत दर्ज
तहसील समाधान दिवस सरोजिनी नायडू सभागार में संपन्न हुआ इस दौरान 3 विधवा महिलाओं को वरासत चढ़ाकर खतौनी मुहैया करई।मलिहाबाद तहसील दिवस में कुल 92 शिकायतें...
तहसील समाधान दिवस सरोजिनी नायडू सभागार में संपन्न हुआ इस दौरान 3 विधवा महिलाओं को वरासत चढ़ाकर खतौनी मुहैया करई।मलिहाबाद तहसील दिवस में कुल 92 शिकायतें...
तहसील समाधान दिवस सरोजिनी नायडू सभागार में संपन्न हुआ इस दौरान 3 विधवा महिलाओं को वरासत चढ़ाकर खतौनी मुहैया करई।मलिहाबाद तहसील दिवस में कुल 92 शिकायतें पहुँची जिसमें से राजस्व 29 और पुलिस विभाग 15 व अन्य विभागों की शिकायतें सम्मिलित हुई।
एडीएम संदीप गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की संख्या काफी कम रही।ज्यादातर समस्याएं अवैध कब्जे पुलिस राजस्व बिजली वृद्धा पेंशन से सम्बंधित थी।
मानखेड़ा मजरा माधौपुर निवासी सर्वजीत ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा घर की खतौनी बनाने पर लेखपाल ने उसके घर को पक्का बता कर रिपोर्ट लगा दी।वही जब इसका प्रार्थी ने विरोध किया तो लेखपाल ने एक हजार रुपये की मांग की जिस पर जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए। फरीदीपुर निवासी विशुन देई ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 1812 की जमीन जबरदस्ती कब्जे को हटवाने की मांग की।ग्राम प्रधान थरी सरला ने प्रार्थना पत्र देकर 75 बीघा चारागाह की जमीन की पैमाइश कराकर सुरक्षित किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर एडीएम ने तत्काल ग्राम समाज की भूमि को सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटवाए जाने के निर्देश दिए।
उमादेवी जानकी और किरन तीन विधवा महिलाओं को एडीएम ने खतौनी सौपी।इस दौरान एसडीएम नवीन चंद्र ने तहसील दिवस में आए हुए सभी प्रार्थना पत्रों की जांच कर निर्धारित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी एसडीओ बिजली दुर्गेश जयसवाल अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण , विकासखण्ड के अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी समाधान दिवस में शामिल रहे।