बोट क्लब के उद्घाटन से पहले होंगे 'वॉटर र्स्पोट्स' ट्रायल इवेंट
कानपुर। देखा जाये तो कानपुर इंडस्ट्रियल सिटी में स्विमिंग पुल की कमी नहीं है। महानगर के उच्च शिक्षण संस्थानों से लेकर पब्लिक स्कूल, होटल, रिसॉर्ट व...
कानपुर। देखा जाये तो कानपुर इंडस्ट्रियल सिटी में स्विमिंग पुल की कमी नहीं है। महानगर के उच्च शिक्षण संस्थानों से लेकर पब्लिक स्कूल, होटल, रिसॉर्ट व...
कानपुर। देखा जाये तो कानपुर इंडस्ट्रियल सिटी में स्विमिंग पुल की कमी नहीं है। महानगर के उच्च शिक्षण संस्थानों से लेकर पब्लिक स्कूल, होटल, रिसॉर्ट व क्लबों में स्विमिंग पुल का हाई प्रोफाइल फीचर है लेकिन बावजूद इसके 'कानपुरराइट्स' 'वॉटर र्स्पोट्स' को लेकर लाइव परफार्मेंस से अभी भी अनजान हैं। लेकिन अब वो घड़ी आ गई है, जिसका सबको बेस्रबी से इंतजार था, बस इंजजार करिये अगले महीने की 12 तारीख तक का।
कानपुर में बिल्कुल एक अलग तरह का 'बोट राइड एंड वॉटर र्स्पोट्स' की रोमांचक गतिविधियों के लिए 'कानपुर बोट क्लब एवं जल क्रीड़ा केंद्र कई वर्षाे के प्रयासों के बाद अब उद्घाटन के लिए तैयार है। खास बात यह है कि उद्घाटन से पहले नदी पर्यटन एवम जल क्रीड़ा के रोमांचक इवेंट्स के प्रदर्शन 12 जून को गंगा बैराज बोट क्लब में किए जाएंगे। नदी पर्यटन एवम रोमांचक जल क्रीड़ा एक विशेष कार्य क्षेत्र है जो तैयारी से लेकर आयोजन तक इस क्षेत्र की राष्ट्रीय संस्थाओं अथवा उनकी प्रदेश शिकायी या इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के देखरेख में ही आयोजित किए जाते है।
12 जून को होने वाले ट्रायल आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के लिये बोट क्लब गंगा बैराज कानपुर में कानपुर मंडल के आयुक्त डॉ.राजशेखर ने नीरज श्रीवास्तव सचिव कानपुर बोट क्लब तथा समन्वयक उच्च स्तरीय सयुक्त विकास समिति उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवम कनोयिंग एसोसिएशन के सचिव डी पी सिंह, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित घोष एवम एस एम भट्ट तथा यूपी पुलिस स्पोर्ट्स के राम निरंजन तथा नदी अभियान एवम् जल क्रीड़ा के अन्य अनुभवी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और गंगा नदी के प्रवाह को देखते हुए आयोजन संबंधी बिंदुओं को देखा।
निरीक्षण करने के बाद डॉ. राजशेखर ने 'दीनार टाइम्स' को बताया की कानपुर बोट क्लब का उदघाटन अति भव्य स्तर पर किया जायेगा और इसी तैयारी के क्रम में उद्धघाटन से पूर्व नदी पर्यटन गतिविधियों और जल क्रीड़ा के प्रदर्शन आयोजन किए जा रहे हैं। जिससे कानपुर की जनता रोमांचक खेलो तथा बोट क्लब गतिबिधियो के बारे में जान सके और विधिवत संचलन आरंभ उपरांत गंगा के तट पर रोमांच की अनुभूति का अनुभव करे। मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारीयो को बोट क्लब के नदी तट की जलकुंभी इत्यादि की सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को किए जाने के आदेश दिए। 12 जून के ट्रायल के बाद बोट क्लब का शुभारम्भ और संचालन हेतु उचित तिथि तय किया जाएगा।