अचानक आंधी पानी आने से फल पट्टी मलिहाबाद से किसान हुए धराशाई
मौसम के बदले अचानक तेवर से फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद में आंधी और पानी की बौछारें भी आई तेज आंधी तूफान से फल पट्टी क्षेत्र में आम की बागों में भारी...
मौसम के बदले अचानक तेवर से फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद में आंधी और पानी की बौछारें भी आई तेज आंधी तूफान से फल पट्टी क्षेत्र में आम की बागों में भारी...
मौसम के बदले अचानक तेवर से फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद में आंधी और पानी की बौछारें भी आई तेज आंधी तूफान से फल पट्टी क्षेत्र में आम की बागों में भारी नुकसान पहुंचा l
दशहरी मलीहाबादी आम टूट कर नीचे गिर गए जिससे काफी किसान आहत हैं मलिहाबाद क्षेत्र में एक मात्र सहारा दशहरी आम का था वह भी बदले मौसम के तेवर ने किसानों की कमर तोड़ दी रहीमाबाद माल मलिहाबाद सहित मलिहाबाद क्षेत्र के पूरे फल पट्टी का इलाके में भारी तादाद में आम टूट कर गिर गए, अयोध्या प्रसाद निवासी घुसौली ने बताया कि बागों में भारी नुकसान पहुंचा है हम लोगो का रोजी-रोटी का सहारा टूट गया वहीं नरेंद्र ने बताया इसी से पढ़ाई लिखाई रोजी-रोटी चलती थी तो वह भी छिन गया वैसे तो मलिहाबाद क्षेत्र में आम भी कमाया था लेकिन जो आया था उससे लोग सहारा लगाए हुए थे हम भी सहारा लगा दिए थे इसी प्रकार दर्जनों किसानों ने बताया अब हम लोगों के सामने रोजी-रोटी का कोई सहारा नहीं रहा साल में एक बार ही आम की फसल आती है वह भी इस बार भी कमजोर थी जिसे आंधी तूफान ने हम लोगों को गहरे गड्ढों में गिरा दिया ।