पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
X

चिनहट। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी के परिवारी जनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मकान न० डी-4/254 विशालखण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी विशाल खंड 4 गोमती नगर निवासी रजत सिंह ने बताया कि उसकी शादी रेनू मौर्या पुत्री किशन कुमार मौर्या निवासी 161 बालाजी पुरम कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ से करीब दस महीने पूर्व हुई थी शादी मे दहेज कम मिलने के कारण बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसकी वजह से तंग आकर रेनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिवारी जनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Next Story
Share it