चौबेपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल
पूर्वोत्तर रेलवे, डीआरएम आशुतोष पंत के आदेश पर चार सदस्य करेंगे जांच फर्रुखाबाद। कानपुर से मथुरा के लिए जा रही खाली मालगाड़ी के चौबेपुर रेलवे स्टेशन...
पूर्वोत्तर रेलवे, डीआरएम आशुतोष पंत के आदेश पर चार सदस्य करेंगे जांच फर्रुखाबाद। कानपुर से मथुरा के लिए जा रही खाली मालगाड़ी के चौबेपुर रेलवे स्टेशन...
पूर्वोत्तर रेलवे, डीआरएम आशुतोष पंत के आदेश पर चार सदस्य करेंगे जांच
फर्रुखाबाद। कानपुर से मथुरा के लिए जा रही खाली मालगाड़ी के चौबेपुर रेलवे स्टेशन पर सांड से टकराने के कारण दो बैगन पटरी से उतर गए हैं
प्रातः 4:36 पर दो बैगन डिरेल हो गए जिससे कि रेल यातायात 2 घंटे तक ठप रहा मौके पर रेलवे प्रशासन ने रिलीफ ट्रेन भेज कर बचाव एवं राहत कार्य कर पटरी से उतरे बैगन को रिरेल कर रेल यातायात को सुचारू रूप चालू करवा दिया , फिर रिलीफ ट्रेन कासगंज के लिए यहां से रवाना हो गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर के डीआरएम आशुतोष पंत ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं उन्होंने इस घटना की चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है यह अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में डीआरएम इज्जतनगर को सौंपेगी।
रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है जिसमें मंडल यांत्रिक इंजीनियर सवारी एवं माल डिब्बा, सहायक इंजीनियर फतेहगढ़, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, तथा सहायक यांत्रिक इंजीनियर पावर इस घटना की जांच करेंगे कि किन कारणों से मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं
इस दौरान गाड़ियों के विलंब से चलने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रेल प्रशासन के अनुसार मात्र 45 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा इस दौरान चौबेपुर से कासन देकर दूसरी लाइन से गाड़ियों को गुजारा गया लेकिन यात्रियों के अनुसार यह रेल यातायात 2 घंटे तक बाधित रहा कानपुर से चलने वाली पैसेंजर अभी काफी विलंब से आई जिससे कि रोजाना सर्विस करने वाले कर्मचारियों को आज अपने-अपने कार्यालयों से गैर हाजिर होना पड़ा है