सिकटिया मे सरकारी कॉलोनी के बोरवेल के गड्ढे से बच्चों की जान जाने की खतरा
मऊ जनपद के सिकटिया गांव सरकारी कॉलोनी की है जहाँ नगर पालिका द्वरा लगाए गए बोरवेल का कुवें जैसा गड्ढा बन गया है जिसमे गिरने से किसी की जान भी जा सकती...
A G | Updated on:25 May 2022 6:36 PM IST
X
मऊ जनपद के सिकटिया गांव सरकारी कॉलोनी की है जहाँ नगर पालिका द्वरा लगाए गए बोरवेल का कुवें जैसा गड्ढा बन गया है जिसमे गिरने से किसी की जान भी जा सकती...
मऊ जनपद के सिकटिया गांव सरकारी कॉलोनी की है जहाँ नगर पालिका द्वरा लगाए गए बोरवेल का कुवें जैसा गड्ढा बन गया है जिसमे गिरने से किसी की जान भी जा सकती है स्थानीय लोगो ने बताया आसपास के बच्चे बोरवेल के पास सुबह शाम खेलते हैं और इसी समस्या को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को मैंने एप्लीकेशन दिया लेकिन नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों आकर गिट्टी डालकर चले गए लेकिन समस्या जस का तस बनी रही जिसके कारण किसी बच्चे की जान जाने का खतरा बरकरार है।
वहीं के निवासी गोल्डन वर्मा ने बताया साफ सफाई की भी समस्या यहां बनी हुई है। कॉलोनी की नालियां जाम रहती है जिसके कारण मच्छर जनित रोगों का भय बना हुआ है।
Next Story