नगर निगम की घोर लापरवाही सामने दिखती नजर आ रही

  • whatsapp
  • Telegram
नगर निगम की घोर लापरवाही सामने दिखती नजर आ रही
X

गंदगी से बजबजा रही सड़कें, फैली रही बीमारी

सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजननगर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सटे हुए शांति नगर कॉलोनी का बुरा हाल है यहां पर कॉलोनी वासियों का निकलना दूभर हो गया है । यह रोड क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के ठीक बगल की रोड का हाल है जहां पर हजारों की तादात में बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं । हर गली में गंदगी फैली हुई है । कर्मचारी की तैनाती होने के बावजूद हर जगह गंदगी का मंजर दिखता नजर आ रहा है । कॉलोनी वासी वरिष्ठ समाजसेवी उदयवीर सिंह, क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलज के प्रबंधक योगेंद्र सचान अवधेश सूर्यवंशी एडवोकेट, अवध किशोर, जगदीश कुशवाहा, सुधीर कुमार, गंगाराम गुप्ता, अरुण यादव, एमपी सिंह आदि कॉलोनी वासियों ने बताया नगर निगम में कई बार अधिकारियों को कंप्लेंट की इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई केवल आश्वासन देते रहते हैं । और छोटे छोटे बच्चों वरिष्ठ नागरिकों का निकलना दूभर हो गया है । सफाई कर्मी सुपरवाइजर को कई बार इस बात से अवगत कराया तो उन्होंने भी आश्वासन दिया की सफाई हो जाएगी परंतु गंदगी जस की तस पड़ी हुई है । लोगों में बीमारी फैलने का डर फैला हुआ है सालों से रोड पर पानी भरा हुआ है नालिया बच बचा रही है । कोई सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आता है नगर निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों को इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता है । कि लोग कैसी बधाल जिंदगी जी रहे हैं । वहीं पर गौरी गांव के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ हरिहर सिंह चौहान ने बताया अधिकारियों को इस विषय से कई बार अवगत कराया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया को इस विषय में प्रार्थना पत्र दिया गया था अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि सरकार साफ सफाई, सड़कें, स्वास्थ्य, व्यवस्था और गड्ढा मुक्त में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है ।


वहीं पर गौरी गांव में एक रोड का मंजर दिखता हुआ नजर आ रहा है । नालियां गंदगी से भरी पड़ी है, इससे संक्रामक बीमारियां भी फैल रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव एवं शहरी क्षेत्रों को गंदगी से मुक्त साफ-स्वच्छ रखने के प्रति शासन द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रहीं हैं। ग्राम पंचायत ऐन के अधिकतर मुहल्ला साफ-सफाई के मामले में फिसड्डे साबित हो रहे हैं। जहां गांव के मुख्य मार्ग कचराघर में तब्दील हो गए हैं। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,। वहीं ग्रामीण एवं शहरी के जिम्मेदारों ने शासन से साफ सफाई जल निकासी तालाबों का सौंदर्यीकरण के लिए गुहार लगाई है ।

गांव में गंदगी से लोगों में बीमारी का खौफ

सरोजनीनगर के गौरी गांव में गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। गांवों की नालियां चोक पड़ी है और पुरे गांव में गंदगी एवं अव्यवस्थाओं का आलम है। स्वच्छता की दुहाई देने वाले लोग गांवों में साफ सफाई के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है । और इसके अलावा गांव में सफाई की स्थिति इतनी खराब है कि गंदगी से जाम नालियां सफाईकर्मियों के मौज की पोल खोल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में महीनों महीनों सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं जिसके चलते पूरे गांव में नालियां चोक और जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और। वहीं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर है ।

Next Story
Share it