बच्चे पर ना आये आंच, गर्भवती की हो पूरी जांच

  • whatsapp
  • Telegram
बच्चे पर ना आये आंच, गर्भवती की हो पूरी जांच
X



• जिला महिला चिकित्सालय समेत पाँच जगहों पर हुआ आयोजन सुरक्षित मातृत्व दिवस का।

• गर्भवतीयों की प्रसव के पूर्व हुई निःशुल्क जांच साथ ही दिया गया परामर्श।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का अभियान (पीएमएसएमए) के तहत 24 मई मंगलवार को जिला महिला अस्पताल एवं चार ब्लॉकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दूसरे व तीसरे माह की गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिससे उन्हें प्रसव के पूर्व एवं प्रसव के बाद की समस्याओं व सावधानियों के विषय में जानकारी दी गई। जिसमें डॉ दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के जिला महिला चिकित्सालय, समेत दोहरीघाट, मुहम्दाबाद गोहना, फतेहपुर मंडाव और घोषी सामुदायिक स्वास्थ्य के केन्द्रों पर गर्भवती की हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी, ब्लड प्रेशर समेत तमाम जांचें निःशुल्क की गई तथा समस्त केंद्रों में पीएमएसएमए के लाभार्थियों की ग्रुप काउंसलिंग की गई, ।

Next Story
Share it