आम जन को आपका आधार आपके द्वार की सुविधा देने के लिए डाक विभाग चला रहा है महा अभियान
प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ योगेन्द्र मौर्य ने मऊ प्रधान डाकघर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मऊ प्रधान डाकघर के विभिन्न शाखाओं में इस वर्ष अब...
प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ योगेन्द्र मौर्य ने मऊ प्रधान डाकघर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मऊ प्रधान डाकघर के विभिन्न शाखाओं में इस वर्ष अब...
प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ योगेन्द्र मौर्य ने मऊ प्रधान डाकघर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मऊ प्रधान डाकघर के विभिन्न शाखाओं में इस वर्ष अब तक किए गए व्यवसाय की समीक्षा की तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया कि इस वर्ष अपने कार्य में और गति प्रदान करते हुए बचत बैंक, पी एल आई , आर पी एल आई, पी एम जे जे बी वाई, पी एम एस बी वाई, ए पी वाई , माई स्टैम्प, आदि हेतु महा अभियान चलाएं।
उन्होंने आज सी ई एल सी में अच्छे कार्य करने वाले टॉप 20 एंड यूजर्स के साथ मीटिंग करते हुए सभी से आग्रह किया कि सभी लोग पूरी लगन से कार्य करते हुए महा अभियान चलाकर आधार अपडेशन एवं चाइल्ड एनरोलमेंट का कार्य करें तथा विभाग द्वारा निर्धारित कामयाबी की उड़ान के प्राइज को प्राप्त करें जैसा कि ज्ञात है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कामयाबी की उड़ान नामक एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें मोटर साइकिल एवं कार सहित कई इनाम देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने मीटिंग के दौरान समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे गांव में घर - घर जाकर उपरोक्त सेवाओं को जनता के द्वार पर उपलब्ध करवाएं। प्रवर अधीक्षक ने बताया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अब बीमा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है।