उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन
X


उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के 95 वें स्थापना दिवस के अवसर मोतीनगर स्थित बाल सदन ( अनाथालय) पहुँच कर बच्चो के बीच फल मिष्ठान एवं पेय पदार्थ का वितरण करके मनाया गया ।

बाल सदन के व्यवस्थापक अजय प्रकाश जी ने कर्मचारियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष ऒर मंत्री देवेन्द्र यादव व मंसूर अली ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया पढाई लिखाई करके एक अच्छा इंसान ऒर नागरिक बनने के लिए कहा।

वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से रंजीत कुमार,अफ़ीफ़ सिद्दीकी, आशीष खरे,अजय यादव,शॆलेन्द्र यादव, दिग्विजय मॊर्या, निधि, विनोद चॊधरी, मंसूर अली देवेन्द्र यादव सहित लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मॊजूद रहे हॆं ।

यह जानकारी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी हॆ।

Next Story
Share it