विहिप का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
विश्व हिन्दू परिषद के दस दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग का उद्घाटन सोमवार को विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने किया। लखनऊ के देवा रोड स्थित...
विश्व हिन्दू परिषद के दस दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग का उद्घाटन सोमवार को विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने किया। लखनऊ के देवा रोड स्थित...
विश्व हिन्दू परिषद के दस दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग का उद्घाटन सोमवार को विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने किया। लखनऊ के देवा रोड स्थित कुंवर ग्लोबल स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि अभ्यास वर्ग एक तपस्या है। कार्यकर्ता 10 दिनों तक लगातार एक तपस्वी की भांति इस वर्ग में रहेंगे। घर में तमाम सुख-सुविधाओं को त्याग कर कठिनाइयों में भी आनंद का अनुभव करते हुए यहां बताए गए कार्य पद्धति को सीखेंगे।
परिषद शिक्षा वर्ग के द्वितीय सत्र में दीप के क्षेत्र संगठन मंत्री ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना, उसका उद्देश्य और अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में मुंबई के पवई नामक स्थान पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सांदीपनि साधनालय में हुई थी। स्थापना के समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय गुरु जी, हिंदुस्तान समाचार पत्र के दादा साहब आप्टे, समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संत-महात्मा, विचारक, विद्वान व साहित्यकार उपस्थित रहे। विश्व हिंदू विश्व हिंदू परिषद ने समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी कार्य खड़ा किया है। जैसे कि सवा लाख गांवों में सेवा कार्य, लाखों गोवंश की रक्षा, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन, अमरनाथ साइन बोर्ड और रामसेतु के आंदोलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद आज भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में समर्पित भाव से लगे हुए हैं।
परिषद शिक्षा वर्ग में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र, क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप, क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम कानपुर प्रांत संगठन मंत्री मधुराम कानपुर प्रांत संयोजक बजरंगदल आचार्य अजीत राज प्रांत संगठन मंत्री अवध प्रांत राजेश जी प्रांत मंत्री देवेंद्र जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे इसकी जानकारी लखनऊ पूरब के प्रचार प्रसार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह ने दी।