ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दिखेगा फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स का टैलेंट

  • whatsapp
  • Telegram
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दिखेगा फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स का टैलेंट
X


-कानपुर यूनिवर्सिटी के फाइन आर्टस विभाग की आर्ट को दुनिया से जोड़ने की पहल


कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के स्टूडेंट्स के टैलेंट को अब सारी दुनिया देख सकेगी। यही नहीं ऑनलाइन मार्केट में वह अपने काम को प्रस्तुत भी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी बहुत जल्द ऐसे प्लेटफार्म को निर्मित करने जा रही है, जहां से स्टूडेंट्स सीधे देश दृदुनिया के ऑनलाइन मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।

कानपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग में शुक्रवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने इस विभाग को यूपी में बेस्ट डिपार्टमेंट बनाने की पहल पर जोर दिया। प्रो पाठक फाइन आर्ट्स विभाग में सत्रांत 2022 वार्षिक कला प्रदर्शनी के आयोजन के शुभारंभ के मौके पर स्टूडेंट्स से संवाद कर रहे थे। उन्होने प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना की और कहा कि इन सब को वैश्विक पटल पर दिखना चाहिए। इसके लिए एक ऑनलाइन गैलरी बनायी जाए जिससे कि विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी बच्चों की पेंटिंग और मूर्ति को खरीद सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मिल सके। विशिष्ट अतिथि डॉ अवधेश मिश्रा ने भी स्टूडेंट्स के काम की सराहना की और उन्हे निरंतर बेहतर कार्य करने के टिप्स दिए।

फाइन आर्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सचिव गौतम ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के द्वारा किए गए कार्यों का प्रदर्शन करना था जिससे कि उनकी प्रतिभा को एक मंच मिल सके। इस प्रदर्शनी में 500 से ज्यादा कार्यों का प्रदर्शन किया जिसमें पेंटिग, मूर्ति, फोटोग्राफी, ग्राफिक, टेराकोटा स्टोन पेंटिग, मयूरल वर्क, अक्रलिक रंगों, फाइबर, मिक्स मीडिया से बनी पेंटिग शामिल हैं। इसमें बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स और मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के स्कलपचर, पेंटिंग, अप्लाइड आर्टस के छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी की। उन्होंने बताया कि फाइन आर्ट्स विभाग हर साल सत्र के अंत में छात्र-छात्राओं के कार्यों को गैलरी में प्रदर्शित करता है जिससे छात्र-छात्राओं के द्वारा किए गए कलात्मक कार्यों के लिए उनको सराहा जा सके। यह प्रदर्शनी 10 से 13 जून तक रहेगी।

प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के स्क्रेप से तैयार किया गया आर्टिफिशयल वाहन भी प्रदर्शित किया गया जो कि सेना की तोप से प्रेरित है। इसे तीन दिन में अभिषेक, प्रतीक, यश, विलियम, अनुराग ने मिलकर बनाया है। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो संजय स्वर्णकार , प्रो सुधांशु पांडेय , ब्रजेश कटियार, शोभित कुमार गंगवार , आदित्य प्रताप, कुलदीप, जिऊत बली आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it