पांचाल शोध संस्थान ने जिले का नाम भीष्म नगर या अपरा काशी करने की शासन से मांग
फर्रुखाबाद ।जिले की साहित्यिक सांस्कृतिक और इतिहास को समर्पित संस्था पांचाल शोध एवं विकास समिति अपरा काशी फर्रुखाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक संस्था के...
फर्रुखाबाद ।जिले की साहित्यिक सांस्कृतिक और इतिहास को समर्पित संस्था पांचाल शोध एवं विकास समिति अपरा काशी फर्रुखाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक संस्था के...
फर्रुखाबाद ।जिले की साहित्यिक सांस्कृतिक और इतिहास को समर्पित संस्था पांचाल शोध एवं विकास समिति अपरा काशी फर्रुखाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संस्था की आम सभा की बैठक दिनांक 21 नवंबर 2018 के प्रस्ताव को जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया था के प्रकाश में जिले का नाम भीष्मनगर या अपराकाशी किए जाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया फर्रुखाबाद मूल रूप से अति प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है जहां पर सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान कपिल मुनि थे जैन तीर्थंकर भगवान महावीर ने यही अपना धर्म उपदेश आरंभ किया और 13 तीर्थंकर भगवान विमलनाथ का जन्म स्थान होने के कारण काम्पिल्य जैन धर्म का आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है ।
बुद्ध संस्कृति का केंद्र संकिसा जगत प्रसिद्ध स्थान है उसके अलावा भगवान श्री राम के जन्म हेतु पुत्रेष्टि यज्ञ करवाने वाले श्रृंगी ऋषि का निर्वाण स्थल भी सिंगी रामपुर है पांडवों के कुल पुरोहित धौम्य ऋषि ऋषि आश्रम नाग वंश के पूज्य आस्तिक ऋषि का आश्रम पंचमुखी भगवान शिव का आश्रम इत्यादि यहां अनेकों स्थान है ।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के संयुक्त सचिव भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बहुत जल्दी हम लोगों को फर्रुखाबाद जनपद में पर्यटन के समक्ष चुनौतियां और संभावनाओं पर एक गोष्ठी आयोजित करवानी चाहिए वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस गोष्ठी से हम लोगों को सोचने की नई दिशा मिलेगी इसके लिए आगरा के डॉ लवकुश मिश्रा निदेश पर्यटन संस्थान आगरा विश्वविद्यालयने अपनी सहमति प्रदान की है इस अवसर पर बोलते हुए शरद चंदेल ने कहा कि संस्था के प्रयासों से संकिसा में कार्य प्रारंभ हो गया है और शीघ्र नीमकरोरी में भी पर्यटन की दृष्टि से स्थल विकसित किए जाने की संभावना है इस अवसर पर अनिल सिंह राठौर ने कहा कि हमको शोध कार्यों के साथ तथ्य जुटाने होंगे जिसके बाद ही हम आगे पर्यटन की दृष्टि से फर्रुखाबाद को विकसित करने का कार्यक्रम संपन्न करवाएंगे इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी ने कहा कि जुलाई माह में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को बुलाने का प्रस्ताव रखा जाएगा इस अवसर पर अनिल सिंह प्राचार्य भानु प्रसाद मिश्र अनिल प्रताप सिंह राठौर शरद मौजूद रहे