उपद्रवी ही नहीं, अपराधियों और भू माफियाओं के भी हाथ-पांव फूले हैं!

  • whatsapp
  • Telegram
उपद्रवी ही नहीं, अपराधियों और भू माफियाओं के भी हाथ-पांव फूले हैं!
X

पुलिस के रडार पर हैं अपराधी और भूमाफिया

प्रमुख संवाददाता

कानपुरं। हर गलत काम का अंत जरुर होता है, गलत काम का न जीवन है और न ही भविष्य। बहुत मनमानी हो चुकी। पिछली तीन जून को शहर का अमन-चैन दूषित होने से तिलमिलाई कमिश्नरेट पुलिस के रडार पर उपद्रवियों के साथ-साथ अपराधी और भूमाफिया भी हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से उपद्रवी तो भागे-भागे घूम ही रहे हैं। उनके साथ ही शहर के अपराधी और धनाढ्य भूमाफियाओं के भी हाथ-पांव फूले हुये हैं। शहर का माहौल खराब करने के मामले में की जांच मंे एक दर्जन कुख्यात अपराधियों के नाम पुलिस को पता चले हैं।

सूत्रों के अनुसार पुलिस और केडीए की निगाहें उपद्रवियों को फंडिग करने वालों के अलावा उन तथाकथित लोगों पर हैं, जिनके शहर की अलग-अलग जगहों पर अवैध कब्जे हैं और बिना सरकारी जमीनो पर कब्जा करके आलीशान निर्माण कर लिये हैं या बिना नक्शे का निर्माण कराया है। पिछली जून को जुमे की नवाज़ के बाद थाना बेकनगंज थाना क्षेत्र की नई सड़क में हुए उपद्रव की जांच अब उपद्रवियों को फंडिग करने वालों तक जा पहुंची है। यहंा बता दें कि केडीए के विशेष कार्याधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है। भू-माफियाओं, कानून के विरूद्ध अवैध विकास व निर्माण करने वाले दुःसाहसी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ बीते कई माह से लगातार प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।

केडीए ने विगत कई सप्ताह से कानपुर शहर के सभी क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार सीलिंग अथवा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। केडीए के एक अधिकारी ने बताया कि सुनियोजित ढंग से पता लगाया जा रहा है शहर के किस क्षेत्र में किस भूमाफिया का सरकारी भूमि या गैरसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है और बिना नक्शे के निर्माण कराया गया है। पिछले दो दिनों से हो रही पुलिस व केडीए की ध्वस्तीकरण व भवन सील की कार्रवाई से तथाकथित भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वह अपने बचाव के तरीके ढंूढने में लगे हुये हैं। उधर, अपराधियों को भी सांप सूंघ गया है। इधर, पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने साफ कहा है कि किसी भी खुराफाती को अब बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।

कानपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने रविवार को थाना चमनगंज में एसच मलिक द्वारा, थाना बेकनगंज के तहत विश्वनाथ खत्री का हाता परेड में सलीम उर्फ जानीवॉकर द्वारा व थाना चकेरी के अन्तर्गत वाजिदपुर जाजमऊ में हाजी वसी द्वारा उनके परिसरों में हो रहे अवैध निर्माणों को क्षेत्रीय पुलिस बल की उपस्थिति में सील किया गया। सील परिसरों को तत्काल् पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है। प्राधिकरण द्वारा विगत माह सील किये गये परिसरों में से आठ परिसरों की सील परिसर स्वामियों ने तोड़ दी थी, जिसके क्रम में प्राधिकरण ने एफआईआर भी दर्ज करायी है।

Next Story
Share it