दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की खारिज हुई जमानत याचिका

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की खारिज हुई जमानत याचिका
X

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका विशेष CBI अदालत ने खारिज कर दी है | बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े कई मामलों में शुक्रवार को 10 जगह रेड की थी. इनमें आवासीय के साथ ही व्यावसायिक लोकेशंस भी शामिल हैं | सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था |

जानकारी के मुताबिक ईडी ने शुक्रवार को 10 अलग-अलग जगह पर की गई रेड में 2.85 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति और सोने के 133 सिक्के बरामद किए जाने का दावा किया था. बता दें कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस साल 2017 में दर्ज हुआ था. सत्येंद्र जैन और उनके परिजनों के खिलाफ सीबीआई ने अगस्त 2017 में एफआईआर दर्ज की थी |

Next Story
Share it