जीवन में अनुशासन के लिए योग को आत्मसात करें : सीएम योगी अदितयनाथ
लखनऊ : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक साथ 75 हजार जगहों पर लगभग साढे़ तीन करोड़ लोग योग कार्यक्रम से जुड़े हैं। इस मौके पर योगी ने कहा कि योग हमें...


लखनऊ : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक साथ 75 हजार जगहों पर लगभग साढे़ तीन करोड़ लोग योग कार्यक्रम से जुड़े हैं। इस मौके पर योगी ने कहा कि योग हमें...
लखनऊ : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक साथ 75 हजार जगहों पर लगभग साढे़ तीन करोड़ लोग योग कार्यक्रम से जुड़े हैं। इस मौके पर योगी ने कहा कि योग हमें जीवन में अनुशासित होना सिखाता है इसलिए अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करें। इस बीच लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
योगी ने कहा, "कोरोना महामारी के कारण आज दो साल बाद योग का सामूहिक कार्यक्रम हो रहा है। योग हमें अनुशासित होना सिखाता है।" उन्होंने कहा, "न तस्य रोगो न जरा न मृत्युः प्राप्तस्य योगाग्रिमयं शरीरम्" अर्थात् योगाभ्यास से तपा हुआ शरीर रोग-बुढ़ापे और मृत्यु से मुक्त हो जाता है। योगी ने कहा, "पूरी दुनिया ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना को देखा। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में 75,000 स्थानों पर योगाभ्यास संपन्न हुआ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2022
मुझे प्रसन्नता है कि इन योगाभ्यास कार्यक्रमों से राज्य के 05 करोड़ से अधिक लोगों ने जुड़कर योग किया। pic.twitter.com/gvkSTXnig2