पुलिस आयुक्त व डीएम ने किया फ्लैग मार्च
प्रमुख संवाददाताकानपुर। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा व जिलाधिकारी विशाख जी ने गुरुवार को जुमा की नवाज को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने और शहर में अमन...
प्रमुख संवाददाताकानपुर। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा व जिलाधिकारी विशाख जी ने गुरुवार को जुमा की नवाज को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने और शहर में अमन...
प्रमुख संवाददाता
कानपुर। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा व जिलाधिकारी विशाख जी ने गुरुवार को जुमा की नवाज को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने और शहर में अमन चौन कायम करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला था। कदम सुरक्षा और विश्वास का लक्ष्य लेकर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, जिलाधिकारी विशाख जी, सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, अर्ध सैनिक बल, आर एएफ, घुड़सवार पुलिस, पीएसी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने थाना बेकनगंज, चमनगंज, बजरिया, अनवरगंज में आने वाली सद्भावना चौकी, यतीम खाना, तलाक महल, रूपम, तिकोनिया पुरवा, दलेलपुरवा, हलीम कालेज चौराहा, दादा मियां, मछली तिराहा तक फ्लैग मार्च कर शहर में शांति व सुरक्षा का एहसास कराया।
इधर, पुलिस आयुक्त के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय व प्रभारी निरीक्षक थाना ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मकबरा में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित कर नुक्कड़ मीटिंग का आयोजन किया गया व पैदल गस्त के साथ-साथ जनता की शिकायत एवं सुझाव सुने। इसी तरह एसीपी सीसामउ निशांक शर्मा ने चमनगंज थाना क्षेत्र में मोहल्ला मीटिंग कर जनमानस से संवाद स्थापित किया।