फोटोग्राफ जैसी दिखती है हाईपर रियलस्टिक वाइन पेटिंग

  • whatsapp
  • Telegram
फोटोग्राफ जैसी दिखती है हाईपर रियलस्टिक वाइन पेटिंग
X



कानपुर। हाईपर रियलस्टिक वाइन पेटिंग अन्य चित्रकलाआंे से अलग है और बिल्कुल फोटोग्राफ जैसी नजर आती है। भारत की पहली हाईपर रियलस्टिक वाइन पेटिंग आर्टिस्ट प्रीति दिवाकर ने आज कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में अपनी खुद की बनाई हाईपर रियलस्टिक वाइन पेटिंग्स को प्रदर्शित करते हुये इस कला के बारे में स्थानीय पत्रकारों का अवगत कराया। श्रीमती दिवाकर का दावा है कि हाईपर रियलस्टिक वाइन पेटिंग बनाने वाली वह भारत में एकमात्र कलाकार है।

उन्हांेने कहा कि इस कला को भारत में आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहीं हैं। इस कला को सीखने नये कलाकारों को वह प्रशिक्षित भी करना चाहती हैं। श्रीमती दिवाकर ने बताया कि हाईपर रियलस्टिक रंगोली और फूड पेटिंग ही थी। हाईपर रियलस्टिक वाइन पेटिंग का लंदन और अमेरिका ही देखने को मिलती है, जिसका अब वह भारत में विस्तार करना चाहती हैं।

हाईपर रियलस्टिक वाइन पेटिंग आर्टिस्ट प्रीति दिवाकर ने बताया कि यह कला उन्होंने खुद से ही सीखी है। इसमें कामर्शियल आर्टिस्ट कलर्स का प्रयोग किया जाता है। बताया कि सफेद व काले के अलावा अन्य चार प्राइमरी कलर्स से सभी रंग तैयार किये जाते हैं। श्रीमती दिवाकर ने विश्वास जताया निकट भविष्य में इस कला के प्रति लोगांे में रुझान बढ़ेगा। '

Next Story
Share it